थाना प्रभारी राजेंद्र मीणा ने बताया है पहल गांव की एक युवती रहने वाली ने मामला दर्ज कराया है।
उसकी बड़ी बहन की शादी करीब 7 साल पहले मुंडावर थाना क्षेत्र के पहल गांव में हुई थी।
युवती ने दर्ज कराया मामला,
जिसके बाद उसकी बहन ने अपने ससुराल में ही एक लड़की से दोस्ती करा दी।
ऐसे में युवती लड़के के साथ करीब 6 साल से लिव इन रिलेशनशिप में रहती थी। इस दौरान लड़के द्वारा उस लड़की को लगाता है शादी का झांसा दिया जा रहा था।
युवती को घर से बाहर भी नहीं निकलने दिया जाता था। इस दौरान एक पुत्र हो गया। जिस पर युक्ति ने शादी के लिए कहा युवक पलट गया। युवक ने मना कर दिया शादी के लिए।
ऐसे में यह तीनों नीमराना थाना में युवक के 6 साल शोषण करने का मामला दर्ज कराया है।
0 टिप्पणियाँ