अलवर के ग्राम:- रामबास की ओर से मैसेज मित्रों ये मैसेज एक समाज के नाते आप सभी के पास भेज रहा हूं

 अलवर के ग्राम:- रामबास की ओर से मैसेज
मित्रों ये मैसेज एक समाज के नाते आप सभी के पास भेज रहा हूं   कि मै हिन्दूत्व का समर्थक और एक सनातनी हूं
गहलोत जी राजस्थान में  कांग्रेस के मुख्यमंत्री हैं और माली सैनी समाज के भी मुख्यमंत्री हैं ये आप सभी मानते हैं कि खुले मंच से समाज के 1-2 अपवादियो को छोडकर कोई भी समाजबंधु चाहे भाजपा का हो या कांग्रेस का, गहलोत जी के लिए गलत नहीं बोलता हैं 

तो आज आप सभी के पास समय हैं कांग्रेस के मुख्यमंत्री को नही बचाना हैं  समाज के मुख्यमंत्री को बचाना हैं 
गहलोत जी को एक षड्यंत्र के तहत राजनीति से दूर करने का प्रयास गांधी परिवार कर रहा हैं 

कैसे, वो ऐसे कि अगर

कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव से पहले राजस्थान का सीएम बदल दिया जाता है और गहलोत जी  राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव  हार जाते हैं तो वह ना घर के रहेंगे ना घाट के और मात्र एक विधायक बनकर रह जाएंगे 

इसलिए आप से आग्रह हैं सोशल मीडिया पर कांग्रेस से जुड़े कार्यकर्ता आवाज उठाये कि
गहलोत जी ही राजस्थान के विधानसभा चुनावों तक राजस्थान के मुख्यमंत्री रहेंगे

 अन्यथा कांग्रेस के समाज के कार्यकर्ता कहीं के नहीं रहेंगे क्यों कि कांग्रेस के समाज के कार्यकर्ता आज तक गहलोत जी के नाम पर ही राजनीति करते आये हैं 
ये मेरी राय हैं आप सभी को 
मानों तो ठीक ना मानों,,,

अगर चुप रहोगे तो नुकसान समाज को ही हैं ।

आज माली समाज, समाज के अधिकारो के लिए सड़कों पर हैं आज तो गहलोत जी से मांग रहें हो कल किस्से मांगोगे 

विचार करें

समाज का शुभचिंतक

दीपक सैनी
 राष्ट्रीय फुले ब्रिगेड
🙏🙏🙏
जय माली समाज

एक टिप्पणी भेजें

1 टिप्पणियाँ