अलवर में व्याख्याता की परीक्षा देने आए मामा और भांजा बस के नीचे आने से भांजे की हो गई मौके पर ही मौत।

अलवर, राजस्थान,

अलवर में व्याख्याता की परीक्षा देने आए मामा और भांजा बस के नीचे आने से भांजे की हो गई मौके पर ही मौत।
मृतक का नाम सुनील बताया जा रहा है। मृतक रामजी वाड़ा आजमगढ़ का रहने वाला है।
अलवर शहर में इन दिनों में व्याख्याता की परीक्षा चल रही है।
व्याख्याता की परीक्षा देने के लिए मामा और भांजा दोनों वालों पर आए हुए थे। दोनों का अलग-अलग जगह पर सेंटर था।
मृतक के मामा सुंदरलाल ने बताया था कि वह अपने भांजे को लेकर अलवर आए हुए थे।
भांजे सुनील का सेंटर डाई पैड़ी उसके मामा का सेंटर शिवाजी पार्क मैं आया था।
परीक्षा खत्म होने के बाद वह अपने घर रामजी का बाड़ा अजबगढ़ के लिए बस में बैठे थे।
सुनील के मामा सुंदरलाल ने डाई पैड़ी पर अपने भांजे के लिए बस रुक भाई और उसको हाथ दिया। जैसे उस का भांजा बस के पास गया बस चलने लगा ।तो बस आगे की ओर झटका लगा और फिसल गया। और बस के पहिए के नीचे सर आ गया। और मौके पर ही मौत हो गई।
बहरहाल अरावली थाना पुलिस मौके पर पहुंची। और सबको अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। कहां है परिजन आने पर होगा पोस्टमार्टम।
वहीं पुलिस द्वारा रोडवेज को जप्त करने का आश्वासन दिया जा रहा है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ