सैनी समाज के लोगों ने अपना ज्ञापन शांतिपूर्वक तहसीलदार को सौंप दिया है और आज गोविंदगढ़ में जितने भी दुकान या प्रतिष्ठान सैनी समाज के थे वह सभी बंद रहे यहां तक कि सब्जी मंडी भी बंद थी,
अब रामबास ने भी ठान लिया है कि हमें आरक्षण लेकर रहना है
अब रामबास में भी कमेटियां बनाई जाएंगी
इसमें दो या तीन कमेटी बनाई जाएंगी
एक कमेटी में 15 से 20 व्यक्ति बुजुर्ग होंगे
एवं एक कमेटी में 15 से 20 व्यक्ति युवा होंगे जो हर समय तैयार रहेंगे,
बाहर लोग कुछ भी कहे हमें उन पर कोई ध्यान नहीं देना अपना मनोबल नहीं कराना है हमें अपने बात पर ध्यान देना है हमें आरक्षण चाहिए
हम हमारा हक मानते
नहीं किसी से भीख मांगते
जिन युवा साथियों ने इस सैनी समाज में भाग लिया उसका तहे दिल से धन्यवाद
हमें लड़ाई आगे तक लड़नी है जब तक कि हमें आरक्षण नहीं मिल जाए हमें तब तक हार नहीं माननी है
जय महात्मा फुले
दीपक सैनी द्वारा लिखी गई रिपोर्ट
0 टिप्पणियाँ