रामगढ़ विधानसभा में समुदाय विशेष के लोगों ने एक दलित को निशाना बनाते हुए लाठी-डंडों से मारपीट की ओर पीड़ित की इलाज के दौरान मौत हुई । गौरतलब की पिछले वर्ष 15 सितंबर को मोटरसाइकिल की टक्कर लगने पर समुदाय विशेष के लोगों के द्वारा दलित युवक की पिटाई की थी और उसमें दलित युवक की इलाज के दौरान जयपुर में मृत्यु हो गई थी और अब यहां पर भी तेज रफ्तार बाइक चलाने को मना करने पर दलित युवक की लाठी-डंडों से इतना मारा की पीड़ित युवक की जयपुर में इलाज के दौरान मृत्यु हो गई
विधानसभा में जहां कुछ दिन पूर्व ही गोविंदगढ़ थाना क्षेत्र में चिरंजी हत्याकांड का मामला काफी तूल पकड़ चुका था वहीं अब एक और हत्याकांड ने लोगों को बेचैन किया हुआ है जहां पर समुदाय विशेष के लोगो ने दलित परिवार के किशनलाल जाटव की लाठी-डंडों से मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया और उनकी इलाज के दौरान जयपुर में मौत हो गई
अहमदवास निवासी सन्तरा देवी ने थाना बडौदामेव में 8 सितम्बर को मामला दर्ज करवाते हुए बताया कि गांव का अजू मेव पुत्र बनिया जाति मेव इसी साल रक्षा बन्धन से दो दिन पहले हमारे मकान के आगे से तेजी से मोटरसाईकिल को निकालकर ले जा रहा था तो हमारा छोटा बच्चा बडी मुश्किल से बचा था इस बारे मे मेरे पति ने उसको उलाहना दिया कि आप मकान के आगे इतनी तेजी मोटरसाईकिल को क्यों निकाल रहे हो इस पर अंजू मेव आग बबूला हो गया ओर अपशब्द एवं जाति सूचक शब्द कहकर बोला कि आपका एक बच्चा मर जायेगा तो क्या हो जायेगा और मारपीट करने पर उतारू हो गया बड़ी मुश्किल हाथ जोड कर वहां से उसी भेजा गया फिर इसी रंजिश को लेकर रक्षा बन्धन वाले दिन अंजू मेव व उसके परिवार जन लाठी डन्डो को लेकर घर पर आ गये हमने बड़ी मुश्किल से जान बचाई लेकिन मेरे पति को जान से मारने की धमकी देकर गये थे।
उसके बाद मेरा पति दिनांक 29.8.22 को लक्ष्मणगढ बाजार मे घरेलू सामान लेने के लिये हमारी मोटरसाईकिल नम्बर आर जे 02 टी एम 5874 से गया था बाजार से सामान लेकर आ रहा था तो गांव सौराई अहमद बास के बीच सड़क के किनारे समय करीब 12 बजे दोपहर बाद गंगासहाय सुरमता के खेत में पेशाब करने के लिये मोटरसाईकिल को खड़ी करके पेसाब करने लगा तो अजू मेव पुत्र बनिया जाति मेव तथा उसके साथ दो साले जिनका नाम नामालुम तथा निक्को मेव ग्राम सोराई उक्त पुरानी रंजिश को लेकर मोटरसाईकिलो से लाठी डन्डो सरिया लेकर आये आते ही उसे जान से मारने की नीयत से मेरे पति पर तोब तोड़ हमला कर दिया तथा मेरा पति को बुरी तरह मारा जिसकी रीढ़ की हड्डी टूट गया दाहिया पैर फैक्चर हो गया सीधा कबआ फैक्चर हो गया था पसलीया भी टूट गयी मेरा पति को मरा समझकर छोड़ गये।
जिसकी सूचना किशनलाल के परिवारजन को गांव में आकर सौराई गांव के दो लड़को ने दी जिस पर मृतक का बेटा गांव के लोग वहां पर गये ओर सन्तरा देवी अपने पति को बोलेरो गाड़ी से सरकारी अस्पताल लक्ष्मणगढ लेकर गई वहा से अलवर रैफर कर दिया था फिर अलवर सरकारी अस्पताल से जयपुर एस एम एस जयपुर रेफर कर दिया इसके बाद प्रार्थीया अपने पति को सानिया हास्पीटल अलवर मे लेकर गये तो उन्होंने भी दो घन्टा बाद जयपुर के लिये रेफर कर दिया फिर उनको जयपुर एस एम एस अस्पताल लेकर गये थे जहां उनको भर्ती कराया गया। जहां उनकी इलाज के दौरान मृत्यु हो गई
सन्तरा देवी ने बताया कि उनके पति किशनलाल को दो- तीन दिन पहले होश में आया तो घटना के बारे में बताया तो कहा कि उसके मोटरसाईकिल को भी उक्त लोगो ने तोड़ा था
सन्तरा देवी ने बताया कि अनुसूचित जाति की सदस्या है तथा उनके गांव मे मेव समुदाय के लोग ज्यादा निवास करते हैं जिस कारण से मुल्जिमान धमकी दे रहे है ओर जाति सूचक शब्दो का प्रयोग करते हुए कहा रहे है यदि तुमने उक्त घटना की रिपोर्ट दर्ज कराई तो तुम्हारे पूरे परिवार को खत्म कर देगे



0 टिप्पणियाँ