10 अक्टूबर को जिला व तहसील स्तर पर ज्ञापन देकर सरकार को उग्र आंदोलन की चेतावनी देनी है

10 अक्टूबर को जिला व तहसील स्तर पर ज्ञापन देकर सरकार को उग्र आंदोलन की चेतावनी देनी है और अगर सरकार नहीं मानती है तो 15,16 और 17 को राजस्थान में सभी सब्जी मंडीया बन्द कर दी जाएंगी और ना फल बेचेंगे, ना सब्जी बेचेंगे और ना ही हमारे घर से सब्जियां बाहर आने देंगे !!
"हम हमारा हक मांगते नहीं किसी से भीख मांगते !!"
@jaifule
ग्राम रामबास
दीपक सैनी
10 अक्टूबर को जिला व तहसील स्तर पर ज्ञापन देकर सरकार को उग्र आंदोलन की चेतावनी देनी है 
क्रांतिकारी साथियों तैयार हो जाओ हमारे पास जो सबसे बड़ा हथियार है उसको काम में लेने का समय आ गया है दुनिया कहती है कि सब्जी,फल और फूल पर राज माली करता है तो दुनिया को बता दो कि हमारे हक और अधिकार नहीं मानेंगे तो डेढ़ करोड़ की ताकत अब बतानी होगी वरना आने वाली पीढ़ीयां माफ नहीं करेगी !!
साड्डा हक ऐथे रख !!
@jaifule

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ