जयपुर प्रधान कार्यालय पर आयोजित की गई मीटिंग

 जयपुर प्रधान कार्यालय पर आयोजित की गई ।
मीटिंग में सैनी (माली )कुशवाहा आदी समाज की 11सूत्रीय मांगों को लेकर राष्ट्रीय फुले ब्रिगेड द्वारा चलाए जा रहे आंदोलन की समीक्षा की गई तथा आंदोलन को और तेज तथा उग्र करने पर कोर कमेटी के सदस्यो से सुझाव लिए गए।
मीटिंग में सभी सदस्यो ने राज्य सरकार की समाज के प्रति उदासीनता पर आक्रोश जताया गया।
मीटिंग में आगामी 6 अक्टूबर को कोर कमेटी की आमसभा की मीटिंग आयोजित करने का निर्णय लिया गया।
जिसके तहत सैनी समाज की 11सूत्रीय मांगो के समर्थन में दिनाक 10अक्टूबर को राजस्थान भर से जिला एवम तहसील स्तर पर  ज्ञापन देकर सरकार को चेतावनी दी जायेगी एवम इस पर भी यदि सरकार नहीं जागेगी तो 15,16 और 17 अक्टूबर को राजस्थान की सम्पूर्ण कृषि मंडीयो में सब्जियों ,फल फूल,आदि का कारोबार बंद करेगे तथा सब्जियां ,फल,फूल आदी के ठेले नहीं लगायेगे और खेतों से किसी भी प्रकार की सब्जी फल फूल आदि शहरों में बेचने नहीं जाएंगे और अपने  हक व अधिकारों के लिए 11सूत्रीय मांगो को अपना पूरा समर्थन देगा।!
@jaifule

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ