7 मिनट की वारदात, में चॉपर से नहीं कट पैर,
तो रगड़ कर किया, पैर को अलग।
रविवार की सुबह जमुना देवी की बेटी को गोविंदी मंदिर के लिए निकली थी । आमतौर पर 20 मिनट में लोटकर आने वाली 13 मिनट में ही मंदिर से वापस कर लौट आए आई। जमुना के हाथ काटने की तैयारी कर रहे प्रकाश को वहां से भागना पड़ा। वह उसी गली में रहता था। उसने पूरी प्लानिंग की हुई थी । उसको पता था जमुना देवी की बेटी बीच 25 मिनट में मंदिर से लौट कर आएगी।
आरोपी ने बुजुर्ग महिला के दोनों पैरों के कडे निकाल लिए। जो दो - तीन लाख के थे।
आरोपी ने बुजुर्ग महिला के गहने लेने के लिए इस वारदात को अंजाम दिया ।
जयपुर राजस्थान,
जयपुर के गलता गेट रविवार को 108 साल की बुजुर्ग के पैर काट दिया।
बुजुर्ग महिला के पैर पर चोपर से वार किया गया। जब पैर नहीं कटा तो रेतकर धीरे - धीरे को काट दिया। पैर काटने के बाद अगले दिन किसी फंक्शन में मिठाई खाने के लिए चला गया। दरिंदा इतना नॉर्मल था कि कैसे उसने कुछ किया ही नहीं हो।
जमुना देवी बुजुर्ग का आरोपी प्रकाश प्रजापत है।
आरोप इतना शातिर ताकि जब वह घर पहुंचा तो उसका व्यवहार सामान्य था। उस पर किसी ने भी शक नहीं किया कि उसने ऐसा काम किया है। इस घटना की अब हर घर में चर्चा है।
आरोपी की पकड़ने की सुनते ही प्राण निकल गई
SP सुनील प्रसाद मंगलवार को जमुना देवी से ट्रामा आईसीयू मैं मिलने के पहुंचे । तो उसने जमुना देवी के परिजनों से का आरोपी पकड़ा गया । यह सुनकर जमुना देवी के प्राण निकल गए।
1 टिप्पणियाँ
😭
जवाब देंहटाएं