इसलिए यह दीपावली पर्व सुख समृद्धि वाला पर्व रहेगा।
आर्थिक मजबूती और समृद्धि कारोबार बढ़ेगा।
लक्ष्मी पूजा चित्रा नक्षत्र में होगी। इस स्वामी मंगल है। इसका स्वामी मंगल होने के कारण प्रॉपर्टी और इलेक्ट्रॉनिक कारोबार में बढ़ोतरी के योग रहेंगे।
व्यापार का कारक बुद्ध भी उच्च राशि में होगा।
इससे व्यापार के लंबे लेनइससे व्यापार के लंबे लेन-देन और पूरे साल भर के लिए शुभ होगा। इससे बिजनेस में फायदा होगा और मुनाफा होगा। बृहस्पति और शुक्र के होने के कारण खरीदारी में बढ़ोतरी होगी। शनि के प्रभाव से खरीददारी लंबे समय तक रहेगी।
उज्जैन ज्योतिषाचार्य पंडित प्रफुल भट्ट के अनुसार बताया गया है कि किसइस बार दीपावली लाइन पर चार ग्रह होंगे बुध बृहस्पति शुक्र और शनि सभी अपनी अपनी राशि में होंगे साथी लक्ष्मी पूजा के समय बुध गुरु से दुर्लभ धन योग बन रहा है सितारों की ऐसी स्थिति पिछले 2000 सालों में कभी नहीं बनी
0 टिप्पणियाँ