राजस्थान, अलवर।
सोमवार की देर शाम शॉपिंग कर अपने घर लौट रहे चाचा भतीजे की मोटरसाइकिल को पिकअप ने टक्कर मार दी, , सड़क दुर्घटना अलवर जिले के थानागाजी क्षेत्र के 22 वर्षीय रामकिशोर योगी पुत्र गेंदालाल योगी की मौके पर ही मौत हो गई हादसे के बाद रामकिशोर के शव के टुकड़े सड़क पर चिपक गए,,, वही दुर्घटना में उसके 32 वर्षीय चाचा अशोक योगी गंभीर रूप से घायल हो गए जिसे थानागाजी अस्पताल उपचार के लिए लाया गया जहां से इन्हें गंभीर अवस्था में जयपुर रेफर कर दिया लेकिन रास्ते में ही अशोक ने भी दम तोड़ दिया।
ग्रामीणों का कहना है कि दोनों त्यौहार की शॉपिंग कर शाम करीब 6:00 बजे वापस घर लौट रहे थे,, तभी उनके घर से लगभग 2 किलोमीटर दूर पिकअप ने उनकी मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी, सड़क दुर्घटना के बाद रामकिशोर के शव के टुकड़े सड़क पर कई फुट दूर तक बिखरे पड़े मिले
ग्रामीणों ने बताया कि रामकिशोर दिल्ली की प्राइवेट कंपनी में काम करता था जो दीपावली की छुट्टी मनाने 3 दिन पहले ही अपने गांव लौटा था घर पर पूजा की तैयारी चल रही थी कि दीपावली पूजन से दस मिनट पहले ही मौत की खबर मिली तो दोनों के परिवार सदैमै में आ गए, जहां दीपावली के पूजन का समय हो रहा था सूचना मिलते ही पूरी ढाणी में मातम छा गया, पूरी ढाणी के लोग मौके पर पहुंच गए दुर्घटना के बाद दोनों युवकों के परिवारों का रो रो कर बुरा हाल हैं
0 टिप्पणियाँ