अलवर, राजस्थान
अलवर में मंगलवार सुबह 9:00 बजे पुलिस को सूचना मिली कि शहर के नजदीक भूगोर रेल की पटरी के पास सब पड़ा है
पुलिस ने जांच की तो पता लगा बॉडी काला कुआं के विशाल की है
उसकी बॉडी पर से कई ट्रेनें गुजर चुकी थी उसका सिर पूरी तरह पिचक चुका था
युवक नीट की तैयारी कर रहा था। युवक परिवार का इकलौता बेटा था । जब परिवार को पता लगा तो पूरा परिवार में कोहराम मच गया। मेडिकल की तैयारी के लिए उसने कोटा में कोचिंग में एडमिशन लिया था।
पुलिस ने बताया विशाल का सोमवार को मॉक टेस्ट था। मॉक टेस्ट का रिजल्ट शाम को देर रात तक आया था। तो उसमें विशाल के 180 में से 0 नंबर आए थे। उसके बाद विशाल शाम को देर रात 5:00 बजे घर से पेन की कहकर निकला था। जब शाम तक घर नहीं लौटा तो परिवार वालों ने पूरा शहर छान मारा जब कहीं भी नहीं मिला । तो उन्होंने अरावली विहार थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट लिखाई। सुबह पता लगा कि विशाल की बॉडी पटरी पर पड़ी हुई है ।पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टर का कहना है ।की मौत करीब आठ 10 घंटे पहले हो चुकी है। सब बहुत बुरी हालत हालत में पड़ा हुआ है ।
0 टिप्पणियाँ