जाने पूरी प्रोसेस क्या क्या होगी,
1. 25 अक्टूबर से 10 नवंबर तक ऑनलाइन फीस जमा करानी होगी ।
2. 10 नवंबर से 15 नवंबर तक सेंटर सेलेक्ट किए जाएंगे।
3. 20 नवंबर से 25 नवंबर के बीच में हॉल टिकट जारी कर दिए जाएंगे।
4. 25 नवंबर से एग्जाम स्टार्ट कर दिए जाएंगे।
जितने भी स्टूडेंट है वे सभी जाकर अपने अपने कॉलेजों में संपर्क करें है ।
सेमेस्टर वालों का पेपर ऑफलाइन हो गया ऑनलाइन।
जानकारी के अनुसार बता दें कि सेमेस्टर वालों का पेपर से भी CBT मोड़ पर होने वाला। यानी ऑनलाइन होने वाला है।
आईटीआई वाले स्टूडेंट से मैं कहना चाहूंगा। कि जिनके भी 2014 हो 2015 या 2017 या फिर 2018 का एडमिशन हो। जिनकी भी सेमेस्टर में बैक जिनकी भी सेमेस्टर में बैग है। उन सभी के लिए यह एक गोल्डन चांस दिया गया है ।मैं आप सभी से कहना चाहूंगा । कि जितने भी आईटीआई के स्टूडेंट हैं। वे सभी अपने-अपने कॉलेजों में 25 अक्टूबर से 10 नवंबर तक अपनी फीस जमा करा दें। और अपने कॉलेज में बोल दे कि हमें सेमेस्टर का बैक पेपर देना है ।अन्यथा आपके हाथ से यह मौका निकला तो आपकी आईटीआई का खेल खत्म हो जाएगा। आपकी पूरी आईटीआई रद्द हो जाएगी ।सभी अपने अपने दोस्तों को यह जानकारी जरूर दें।
0 टिप्पणियाँ