*सेकंड ग्रेड शिक्षक और लेक्चरर के 30% पद खाली*
*जिन स्कूलों में शिक्षक नहीं वहां तीन माह लगेंगी विशेष कक्षाएं*
बीकानेर
राज्य के 18370 उच्च माध्यमिक स्कूलों में वर्तमान में सेकंड ग्रेड और व्याख्याताओं के लगभग 30 फीसदी पद रिक्त चल रहे हैं। स्कूलों में पद रिक्त होने के कारण 9वीं से 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों का शिक्षण कार्य प्रभावित ना हो इसके लिए शिक्षा विभाग में आगामी 3 माह के लिए रिमेडियल कक्षाएं लगाई जाएंगी।
रिमेडियल कक्षाएं एक अगस्त से शुरू होंगी जो अक्टूबर तक चलेंगी। जिन स्कूलों में सेकंड ग्रेड शिक्षक ऑल व्याख्याता नहीं है, वहां 9वीं से 12वीं की कक्षाओं को पढ़ाने के लिए कार्य व्यवस्थार्थ योग्यताधारी निजी शिक्षक लगाए जाएंगे। 9वीं से 10वीं कक्षा को पढ़ने के लिए प्रति कक्षा व प्रति विषय 200 रुपए और 11वीं 12वीं को पढ़ाने के लिए प्रति कक्षा व प्रति घंटा 300 रुपए की दर से इन्हें मानदेय दिया जाएगा।
कार्यक्रम अधिकारी अजय बारठ ने बताया कि 9वीं- 10वीं में अंग्रेजी, गणित, विज्ञान विषय की रिमेडियल कक्षाएं लगाई जाएंगी। जबकि 12वीं और 11वीं के विद्यार्थियों की आवश्यकता को प्राथमिकता देते हुए प्रति संकाय अधिकतम तीन विषयों का उपचारात्मक शिक्षण कराया जाएगा।
9वीं से 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए उपचारात्मक शिक्षण को लेकर सभी मुख्य जिला शिक्षा अधिकारियों को दिशा निर्देश जारी किए गए हैं। रिमेडियल कक्षाएं एक अगस्त से शुरू की जाएंगी।
गजानंद सेवग, एडीपीसी, समग्र शिक्षा
0 टिप्पणियाँ