जिले के इन स्कूलों में इंस्टॉल हुए रोबोटिक इक्विपमेंट्स

*महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम राजकीय विद्यालय:स्टूडेंट्स सीखेंगे रोबोट बनाना, जिले में 55.5 लाख के इक्विपमेंट्स हुए इंस्टॉल*



भरतपुर

महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम राजकीय विद्यालयों में पढ़ रहे स्टूडेंट्स को आधुनिक व तकनीकी शिक्षा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से राज्य सरकार द्वारा भरतपुर सहित प्रदेश में ब्लॉक स्तरीय कुल 300 अंग्रेजी माध्यम विद्यालयों में करीब 18.5 करोड़ रुपए के रोबोटिक इक्विपमेंट्स इंस्टॉल किए गए हैं। वहीं भरतपुर जिले में 9 ब्लॉक स्तरीय महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम विद्यालयों में करीब 55.5 लाख रुपए की लागत से रोबोटिक इक्विपमेंट्स इंस्टॉल किए गए हैं। अब इन स्कूलों में अध्ययन कर रहे स्टूडेंट्स को रोबोट बनाने और उसे ऑपरेट करने के बारे में सिखाया जाएगा।

इन विद्यालयों में रोबोटिक इंस्टॉलेशन का काम मैसर्स इंडस एड्यूट्रेन प्राइवेट लिमिटेड बैंगलोर द्वारा किया गया है। इस कंपनी द्वारा इक्विपमेंट्स इंस्टाल्ड किए गए प्रत्येक विद्यालय के दो-दो शिक्षकों को रोबोट बनाने संबंधी प्रशिक्षण दिया जाएगा। और प्रशिक्षित सभी टीचर अपने स्टूडेंट्स को लैब में रोबोट बनाने व उसे ऑपरेट करने के बारे सीखाएंगे।

जिसमें चौथी से बारहवीं कक्षा तक के स्टूडेंट्स शामिल होंगे। उक्त कंपनी के रोबोटिक टेक्नीशियन दो साल तक महीने में एक-एक दिन प्रत्येक स्कूल में विजिट करेंगे और वहां पर किसी प्रकार की तकनीकी गड़बड़ी पाए जाने पर उसका सॉल्यूशन व ऑपरेट करने के लिए संबंधित शिक्षकों को बेहतर सुझाव दिया जाएगा। कार्यक्रम अधिकारी सुरेंद्र कुमार ने बताया कि उक्त सभी स्कूलों के संबंधित शिक्षकों का जल्द ही प्रशिक्षण कराया जाएगा। जिससे प्रशिक्षित टीचर स्टूडेंट्स को रोबोट बनाने के संबंध में ट्रेंड कर सके।

*प्रत्येक स्कूल में 99 प्रकार के इक्विपमेंट्स इंस्टॉल हुए*

उक्त सभी विद्यालयों में 99 प्रकार के रोबोटिक इक्विपमेंट्स इंस्टॉल किए गए हैं। जिसमे रोबोटिक कार कीट,स्मार्ट डिवाइस स्टेम कीट,होम ऑटोमेटिक कीट,मेटल डिटेक्टर कीट,लाइफ साइंस वॉइस कंट्रोल्ड रोबोटिक कीट,प्रोजेक्टर स्टेम कीट,टेलीस्कोप,प्रिंट िंग प्रेस स्टेम कीट,आरड्यूनो कोडिंग स्टेम कीट,मल्टिफंक्शनल रोबोटिक कीट,ड्रोन,थ्री डी प्रिंटर,कलर रिकॅगनीशन सेंसर,आर्मी टैंक रोबोटिक कीट जैसे कई अन्य रोबोटिक कीट शामिल हैं।

*जिले के इन स्कूलों में इंस्टॉल हुए रोबोटिक इक्विपमेंट्स*

भरतपुर जिले में कुल 9 महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम विद्यालयों में रोबोटिक इक्विपमेंट्स इंस्टॉल हुए हैं। नगर ब्लॉक में सीकरी पट्‌टी,पहाड़ी, कामां में बौलखेड़ा, कुम्हेर ब्लॉक के सोगर,सेवर ब्लॉक के जघीना व पीपला,भुसावार के निठार,रूपवास ब्लॉक के रुदावल व अंग्रेजी माध्यम उच्चैन शामिल हैं।

महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम विद्यालयों के स्टूडेंट्स को आधुनिक व तकनीकी शिक्षा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से उक्त विद्यालयों में रोबोटिक इक्विपमेंट्स इंस्टॉल कराए गए हैं।

अनित कुमार शर्मा,एडीपीसी समसा,भरतपुर

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ