*सीटेट 20 को: इस बार पेन-पेपर मोड में*
*परीक्षा • 150 प्रश्न पूछे जाते हैं, जिन्हें हल करने के लिए 2 घंटे 30 मिनट का समय*
प्रतापगढ़
सीटेट की परीक्षा 20 अगस्त को विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी। परीक्षा पेन-पेपर मोड में आयोजित की जाएगी। ऐसे में आवेदन करने वाले अभ्यर्थी एडमिट कार्ड का इंतजार कर रहे हैं। जानकारी के मुताबिक जल्द ही एडमिट कार्ड वेबसाइट पर जारी किया जाएगा अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट ctet.nic.in पर जाकर डाउनलोड कर सकेंगे। हालांकि अभी एडमिट कार्ड को लेकर निर्धारित तारीखों का ऐलान नहीं किया गया है। एडमिट कार्ड का लिंक ऑफिशियल वेबसाइट पर एक्टिव कर दिया जाएगा। जिसके बाद अभ्यर्थी अपना पर्सनल डिटेल्स दर्ज करके डाउनलोड कर सकेंगे। सीबीएसई की ओर से केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (सीटेट) का आयोजन करीब 5 साल बाद वापस ऑफलाइन मोड में ही किया जा रहा है। सीटेट की परीक्षा साल में दो बार आयोजित की जाती है। परीक्षा में उपस्थित होना उन अभ्यर्थियों के लिए जरूरी होता है, जो केंद्रीय विद्यालय और नवोदय विद्यालय में निकलने वाली टीचर भर्ती के लिए आवेदन करते हैं। जानकारी के अनुसार इस बार इस वर्ष सीटेट 2023 जुलाई परीक्षा कुल 211 परीक्षा केंद्रों पर लगभग 32.45 लाख उम्मीदवारों के लिए आयोजित की जाएगी। राजस्थान में यह परीक्षा अजमेर, जयपुर, जोधपुर और उदयपुर आदि शहरों में आयोजित की जाएगी।
अलग-अलग शहरों में इसके लिए अलग से को-ऑर्डिनेटर बनाए गए हैं। जानकारी के अनुसार सीटेट का एडमिट कार्ड ऑफिशियल वेबसाइट पर अगस्त के पहले सप्ताह में जारी कर दिया जाएगा। इसके बाद अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर ।
डाउनलोड कर सकेंगे। ऐसे में परीक्षा में शामिल हुए अभ्यर्थियों को सलाह है कि वे ऑफिशियल वेबसाइट पर नजर बनाएं रखें, ताकि कोई महत्वपूर्ण सूचनाएं छूट न पाए।
सीटेट में 2 पेपर, पास होने को 80 से 90 प्रश्न हल करने होंगे: सीटेट की परीक्षा में दो पेपर आयोजित किए जाते हैं। पहला पेपर उन अभ्यर्थियों के लिए होता है, जो पहली से 5वीं तक पढ़ाने के लिए आवेदन करते हैं। वहीं, दूसरे पेपर उन अभ्यर्थियों के लिए होता है, जो कक्षा 6 से 8वीं तक पढ़ाने के लिए आवेदन करते हैं। इस परीक्षा को उत्तीर्ण करना आसान होता है लेकिन लेवल 1 एवं लेवल 2 की परीक्षा में 150 प्रश्न पूछे जाते हैं जिन्हें हल करने के लिए 2 घंटे 30 मिनट का समय दिया जाता है।
0 टिप्पणियाँ