*कक्षा नवमी की हर बालिका के हाथ में होगा स्मार्ट फोन**कक्षा 9 से 12वीं तक की छात्राओं को मिलेगा स्मार्ट फोन**महाविद्यालय में पढ़ने वाली छात्राओं को भी देंगे फोन*

*कक्षा नवमी की हर बालिका के हाथ में होगा स्मार्ट फोन*

*कक्षा 9 से 12वीं तक की छात्राओं को मिलेगा स्मार्ट फोन*

*महाविद्यालय में पढ़ने वाली छात्राओं को भी देंगे फोन*

पाली

प्रदेश की 40 लाख महिलाओं को 10 अगस्त से इंदिरा गांधी स्मार्ट फोन योजना के तहत स्मार्ट फोन व इंटरनेट डाटा सिम दी जाएगी। इसमें कक्षा 9 से 12वीं तक की छात्राएं भी शामिल है। शर्त इतनी है कि सरकारी स्कूल में उन बालिकाओं का नाम शाला दर्पण पोर्टल पर होना चाहिए। इसके साथ ही सरकारी उच्च शिक्षण संस्थाओं (महाविद्यालय/आइटीआइ/पॉलिटेक्निक) में पढ़ने वाली छात्राओं को फोन देंगे। पहले चरण में विधवा/पेंशन लेने वाली एकल नारी, महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी के तहत 100 कार्य दिवस वर्ष 2022-23 में पूर्ण करने वाले परिवार की महिला मुखिया व इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना के तहत 50 दिवस वर्ष 2022-23 में कार्य पूर्ण करने वाले परिवार की महिला मुखिया को शामिल किया गया है।

*फोन के लिए इन दस्तावेजों की होगी जरूरत*

छात्राओं के लिए: छात्राओं की आयु 18 वर्ष से कम होने पर उनके साथ चिरंजीवी परिवार के मुखिया का आधार कार्ड, चिरंजीवी परिवार मुखिया का शिविर में आना जरूरी, 9वीं से 12वीं में अध्ययनरत छात्राओं के विद्यालय का तथा कॉलेज, आइटीआई व पॉलिटेक्निक छात्राओं के आइडी कार्ड व एनरोलमेंट नम्बर कार्ड, पेनकार्ड यदि हो तो, आधार कार्ड इ-केवाइसी के लिए
एकल/विधवा नारी के लिए : पेंशन का पीपीओ नम्बर, पेनकार्ड अथवा आधार कार्ड
महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना: जन आधार कार्ड, आधार कार्ड, पेन कार्ड यदि हो तो
इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना: जन आधार कार्ड, आधार कार्ड, पेन कार्ड यदि हो तो
मॉक डि्रल करनी होगी
स्मार्ट फोन वितरण से पहले मॉक डि्रल का आयोजन करना होगा। जो हर शिविर स्थल पर 7,8 व 9 अगस्त को लाइव की जाएगी। इस मॉक डि्रल में 10-10 लाभार्थियों को स्मार्ट फोन उपलब्ध कराए जाएंगे। प्रदेश में लगने वाले शिविरों की जानकारी लोगों को वेबसाइट से मिल सकेगी। जो विशेष रूप से इसके लिए ही तैयार की गई है।

*शाला दर्पण पर इंद्राज बालिकाएं होंगी शामिल*

स्मार्ट फोन योजना में कक्षा नवमीं से बारहवीं तक की वे बालिकाओं शामिल होंगी। जिनका नाम शाला दर्पण पोर्टल पर है। संस्था प्रधानों को पोर्टल को अपडेट करना होगा।
सोहनलाल भाटी, सहायक निदेशक, समग्र शिक्षा, पाली


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ